नोएडा के टेंट व्यापारियों ने प्रेस कांफ्र ेंस कर बताई व्यापार की चुनौतियां, सरकार के सा मने रखी मांगे

नोएडा : टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया। सेक्टर 51 स्थित एफएम गार्डन में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश टेंडर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चावला की मौजूदगी में नोएडा के तमाम व्यापारी मौजूद रहे, इस मौके पर जहां 8 और 9 सितंबर को बरेली में होने वाले ऑल इंडिया टेंट एसोसिएशन सेमिनार के बारे में चर्चा की गई, वही टेंट कार्यों में आ रही दिक्कतों के बारे में भी एक चर्चा की गई, प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चावला ने बताया कि किस तरह से पटवारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें से प्रमुख दिक्कत है उन्होंने मीडिया के सामने रखी, इसमें ई वे बिल को खत्म किया जाना, टैक्स रेट को कम किया जाना, कंपोजीशन स्कीम का लाभ मिलना, वही फार्म हाउस और बैंकट हॉल जैसी लैंड यूज़ परिवर्तन करने के संबंध में उनकी मांगें पूरी करना, जीएसटी के रेट में कमी करना और टेंट का सामान ढोने वाले वाहनों को नौकरी से मुक्त करना आदि मांगों को सामने रखा ।व्यापारियों का कहना है कि वह लोग किसी भी तरह के का सामान नहीं भेजते बल्कि लोगों को सर्विस प्रोवाइड करते हैं इसलिए उनको जीएसटी में भी राहत मिलनी चाहिए ।