नोएडा में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प ्राधिकरण की तरफ से लगाए गए फलों के वृक्ष

ग्रीन नोएडा – क्लीन नोएडा को लेकर प्राधिकरण लगातार काम रहा है | आपको बता दे की पर्यावरण को शुद्ध बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने हर सेक्टरों के साथ – साथ ग्रीन बेल्टों में भी पौधा रोपण किया जा रहा है | वही आज नोएडा के सेक्टर 147 , 123 में हज़ारों की संख्या में फूल और फल के वृक्षारोपण किया गया | जिससे नोएडा के अंदर पर्यावरण शुद्ध बना रहे |

वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी राजीव त्यागी का कहना है की नोएडा के हर सेक्टरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है , जिससे आने वाले समय में निवासियों को काफी राहत मिलेगी | उनका कहना है की नोएडा प्राधिकरण ग्रीन नोएडा – क्लीन नोएडा को लेकर प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है | नोएडा के सभी ग्रीन बेल्टों में हज़ारों की संख्या में फल के पौधे लगाए गए है , जिससे नोएडा के निवासी आने वाले समय में आनंद ले सकेंगे |

वही दूसरी तरफ उन्होंने बताया की नोएडा प्राधिकरण आगे भी वृक्षारोपण की योजनाए को आगे बढ़ाती रहेगी | वही इस पौधरोपण के कार्यक्रम में सेक्टर 121 , 122 के आरडव्लूए समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे |