नोएडा में बढ़ रही मुख्य समस्याओं को लेकर जन शक्ति सेवा समिति ने की बैठक , विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

जनशक्ति सेवा समिति की मासिक बैठक जनशक्ति सेवा समिति के सेक्टर-50 स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक से पूर्व समिति के पदाधिकारियों द्वारा नोएडा शहर के गावों और सेक्टरों का दौरा किया गया और प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा और विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में बढ़ते अपराध, हत्याएं, लूट-डकैती के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया और बढ़ते अपराधो की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पत्र भेजकर अवगत कराया जायेगा | साथ ही जिलाधिकारी और गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा जायेगा। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा। सेक्टरों में हो रहे अतिक्रमण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण को पत्र लिखकर अवगत कराएँगे। शहर में जगह-जगह बने शौचालयों के उचित रख-रखाव के लिए, सेक्टरों और गॉवो में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स, नालियों और नालों की सफाई, कचरे को उठाने की समुचित व्यवस्था, किसानों की समस्याओं को लेकर जनशक्ति सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर तथा समय लेने के उपरांत मिलकर उन्हें अवगत कराएगा। बैठक में समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा, अध्यक्ष वीरेश तिवारी, महासचिव शिवलाल सिंह, संरक्षक वी. पी. आर्य, नरेश प्रधान, ज्योत्स्ना भट्ट आदि उपस्थित थे।