नॉएडा : शहर में पॉलीथिन बेन का दिखा असर, तो देहात में उडी कानून की धज्जियां

नॉएडा : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई से

पॉलिथीन पर प्रतिबंद कर दिया था जिसके बाद 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन का उपयोग बंद हो जायेगा , लेकिन रविवार को पहले दिन ही आदेश बेअसर दिखा। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में लोग पॉलिथीन का उपयोग करते दिखे।तो वही मॉल और बड़े रिटेल स्टोर पर पॉलिथीन का उपयोग बंद हो गया है। इस सन्दर्भ में नॉएडा प्रशासन का कहना है कि अभी तक शासनादेश नहीं मिला है, फिर भी प्रशासन ने पॉलिथीन जब्त करने की कुछ जगह कार्रवाई की, और पुरे जनपद में एक अभियान चलाया जाएगा , और जो भी दूकानदार नियम के तहत पॉलीथिन में सामान देता पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी तौर पर सख्त कारवाई की जाएगी साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा । जिसमें 65 किलो पॉलिथीन जब्त की गई है। वही मंडी में दुकानदार पॉलिथीन में ही ग्राहकों को सब्जियां दे रहे थे। यहां के फल बाजार में भी ऐसा ही हाल दिखा। जगत फार्म मार्केट में भी कुछ ऐसा नहीं नजारा था। यहां की छोटी-छोटी दुकानों पर 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन का उपयोग होता मिला।

पॉलिथीन बैन के बाद अब कुछ एनजीओ नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है , और पॉलीथिन की जगह जुट के बैग व् थैले अपनाने की अपील कर रही है। और साथ ही पॉलीथिन से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में भी जानकारी दे रही है।