नॉएडा में वनवे खत्म होने पर , व्यापारी वर्ग हुआ नाराज

नोएडा : शहर को जाम से मुक्त करने के लिए नॉएडा प्राधिकरण ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए दो साल पहले दो प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई थी , ये वन-वे व्यवस्था आज से खत्म होने जा रही है। इस व्यवस्था के ख़तम होने से नॉएडा के उधमी नोएडा प्राधिकरण के इस फैसले से काफी नाराज हैं, क्योंकि उद्यमियों के सुझाव पर ही इस व्यवस्था को लागू किया गया था। और अब वन-वे खत्म करने से पहले उद्यमियों का सुझाव तक नहीं लिया गया। :आपको बतादे की वनवे लागु होने के बाद

सेक्टर-15 से सेक्टर-11 एचसीएल को जोड़ने वाले उद्योग मार्ग और सिवानी फर्नीचर से नया बांस को जोड़ने वाले व्यापार मार्ग पर पहले के मुकाबले जाम की समस्या कम नहीं हुई थी,

नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के उधमियों का कहना है कि अगर ये वयवस्था पूरी तरह से सफल नहीं हो पायी है। तो इसमें नॉएडा प्राधिकरण व् पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। साथ ही इस व्यापार मार्ग पर लगने वाली अवैध पार्किंग को हटाने में नॉएडा प्राधिकरण व् पुलिस प्रशासन असफल रहा है। इस वनवे को लागु करने के लिए उधमियों न्र लाखो रुपये खर्च कर दिए , और अब नॉएडा प्राधिकरण ने एक तरफा फैसला लिया है। हम सब मिलाकर इस का जम कर विरोध करेंगे।