नोएडा के एनटीपीसी अंडरपास की आज से स्लिप र ोड शुरू , शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात

नोएडा के एनटीपीसी अंडरपास की स्लिप रोड को वाहनों के लिए आज से प्राधिकरण द्वारा खोल दिया गया । आपको बता दे कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा एनटीपीसी अंडरपास का काम किया जा रहा है , जिसको प्राधिकरण ने 70 प्रतिशत काम को पूरा कर दिया है । वही आज अंडरपास की आने और जाने वाली स्लिप रोड को खोल दिया है । इससे यहाँ लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी । ऐसे में सिटी सेंटर आने जाने वाले वाहनों चालकों को घूमकर जाने की जरूरत नही पड़ेगी । इसके साथ ही सेक्टर 24 जाने वाले वाहन चालक भी इसका प्रयोग कर सकेंगे । वही दूसरी तरफ अंडरपास आने वाले तीन महीनों के अंदर शुरू हो जाएगा । खासबात ये है कि इस अंडरपास बनने से नोएडा स्टेडियम से सेक्टर 49 चौराहे तक मार्ग सिग्नल फ्री हो जाएगा , वही चंद ही मिनटों में वाहन चालक पहुँच सकेगा। वही इस मामले में प्राधिकरण के परियोजना अभियंता एससी मिश्रा का कहना है कि अंडरपास की स्लिप रोड पर क्रेश बैरियर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है । सड़क निर्माण भी पूरा हो चुका है । वही आज स्लिप रोड शुरू होने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी ।