शहीद भगत सिंह सेना ने शहीद चंद्र्शेखेर आजा द जी के जन्म दिवस के उत्सव पर याद किया

आज 23 जुलाई 2018 शहीद भगत सिंह सेना ने अपने कार्यालय बी-10 सेक्टर 31 नॉएडा पर हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातन्त्र सेना के कमांडर इन चीफ शहीद चंद्र्शेखेर आजाद जी के जन्म दिवस के उत्सव पर केक काटकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनय हिन्दू ने उनके बलिदान को सेना के निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर पढने आने वाले बच्चों को बताया और उनकी जीवनी से अवगत कराया। उन्होंने कहा की शहीद चंद्र्शेखेर आजाद सही में आजाद थे , आजाद हैं और हमेशा हम सभी के दिलों में आजाद रहेंगे। अविनाश सिंह ने भी बच्चो को उनकी जीवन की एक घटना से अवगत कराया की चंद्रशेखर आजाद जी को एक दिन एक आदमी ने अवगत किया था कि उनके मां बाप की माली हालत ठीक नहीं है वह कुछ पैसे दे दें। जिससे कि उनके माता-पिता का पालन पोषण हो सके। चंद्रशेखर आजाद जी के उस व्यक्ति को यह वचन थे कि जब तक आप मेरे माता-पिता को खिला सको तो खिला देना। जब ना खिला सको तो मुझे आकर बता देना। मुझे अपने माता पिता को देने के लिए मेरे पास सिर्फ एक ही चीज है वह है मेरे बंदूक की गोली। जिस दिन भी आप बताएंगे मैं उन्हें आकर एक एक गोली उनको खिला दूंगा क्योंकि आज मेरे लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है और आज मेरे देश को मेरी जरूरत है। मेरे पास इसके अलावा कुछ नहीं है देने के लिए।इस मौके सचिन, सुनील, सतीश, अश्विनी, मनीष, आरती, आदि मौजूद थे।
जय हिन्द
वन्दे मातरम।।