शिवालिक होम्स बिल्डर के बॉयर्स ने नेफोमा के बेनर तले किया प्रदर्शन, मोदी, योगी घर दिलाओ से गूँजा नोएड़ा एक्सटेंशन ।

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ्लैट खरीददारों की समस्याओं का निवारण होने का नाम नहीं ले रहा है, फ्लेट बॉयर्स को फ्लेट मिलने की उम्मीद ही खोती जा रही है क्योंकि या तो बिल्डर काम बंद करके प्रोजेक्टो की साइट से बिल्कुल गायब है या ऑफिस बन्द है, ऐसे ही एक बिल्डर शिवालिक होम्स (कॉसमॉस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि०) पांच एकड़ का प्रोजेक्ट है जिसमें लगभग 776 फ्लेट बनने है जिसमें अभी कुछ टॉवर पर काम स्टार्ट हुआ था जो कि दो मंजिल बनने के बाद रुका हुआ, बॉयर्स डरे हुए है कि जब बिल्डर काम स्टार्ट ही नही करेगा तो फ्लेट कैसे टाइम से मिलेंगे, बॉयर्स ने मांग की है बिल्डर कंस्ट्रक्शन की गुडवक्ता की भी जाँच की जाए, फ्लेट बॉयर्स की एसोसिएशन नेफोमा विधायक, मंत्री, प्राधिकरण से लेकर मुख्यमंत्री तक बॉयर्स की आवाज समय समय उठाती रहती है, मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी बॉयर्स को जल्द फ्लेट मिलने की उम्मीद नज़र नही आ रही है, छोटे छोटे दर्जनों ऐसे प्रोजेक्ट है जो कि बन्द पड़े है, जिनकी ओर अभी सरकार का ध्यान ही नही गया है। आज शिवालिक बिल्डर की साइट पर पहुंच कर दर्जनों खरीददारों ने बेनर पोस्टर के साथ पहुँचकर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी जी योगी जी घर दिला दो के भी नारे लगाए, फ्लेट बॉयर्स दीपक सक्सेना ने बताया पिछले एक साल से काम बिल्कुल बन्द है बिल्डर के अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर बॉयर्स को टहला देते है और बिल्डर कभी खुद मिलना नहीं चाहते, हम सभी बॉयर्स ने जिंदगी भर की पूंजी लगाकर फ्लेट खरीदा था कि घर का किराया बचेगा लेकिन अभी घर मिलने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है बॉयर्स को घर कैसे मिलेंगे बिल्डर या प्राधिकरण का अधिकारी बताने को तैयार नही है, बॉयर्स का सब्र जबाब दे चुका है। नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में लाखों फ्लेट बॉयर्स के सपनो के घर का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की थीं कि पचास हजार फ्लेट का पोजेशन साल के अंत तक मिल जाएगा, साल खत्म हो गया है दूसरा साल चल रहा है बॉयर्स को पोजेशन अभी भी नही मिला, कुछ बिल्डरों को प्राधिकरण द्वारा सीसी जारी किया है लेकिन फ्लेट की चाबी तो नही मिली प्राधिकरण से मिलकर शिवालिक होम्स की बिल्डर बॉयर्स मीटिंग कराकर समस्या का समाधान निकलवाने की कोशिश करेंगे,गौराव दीप फ्लेट बॉयर्स ने बताया सभी फ़्लेट बायर्स फ़्लेट का इन्तजार कर रहे है, कोई हमारी सुन नही रहा है जब कि सभी फ़्लेट बायर्स की बैन्क की किस्त जा रही है और ज्यादातर फ़्लेट बायर्स किराए पर रह रहे है, फ़्लेट बायर्स पर दोहरी मार पड रही है, सरकार को प्रोजेक्ट अपने अंतर्गत लेकर हम सभी जरूरतमंद फ्लेट बॉयर्स को घर दिलाने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा हमारा पैसा मय ब्याज के वापिस दिलाया जाए, प्रदर्शन में गौरव दीप, दीपक सक्सेना, सुलभ महाजन, गिरीश पांडे, आशीष खण्डेलवाल, शैलेन्द्र, संजीव, निशांत, अनुज, शशांक आदि फ्लेट बॉयर्स उपस्थित रहे ।