आपरेशन मुस्कान के तहत गौतम बुद्ध नगर पुलि स ने विभिन्न जनपदों से बरामद किए 81 गुमशुदा बच् चे

प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुरूप जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 2 माह का ऑपरेशन मुस्कान चला जिले में 9 टीमों का गठन करते हुए 81 बच्चे बरामद किये। जिला गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते अपहृत गुमशुदा बच्चों के अपराध को रोकने के लिए नॉएडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 9 टीमों का गठन किया था।एसएसपी अजयपाल शर्मा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बच्चो के अपह्रण की घटना को रोकने के लिए ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में 9 टीमों का गठन कर विभिन्न जिले में रवाना किया गया था।जैसे – मेरठ ,मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली ,बदायूं ,सीतापुर, शाहजहांपुर, आगरा, वाराणसी ,इलाहाबाद ,झांसी ,कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, इटावा ,औरैया, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज ,एटा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, सहारनपुर, शामली, कानपुर ,देहरादून, पानीपत, सोनीपत ,गुड़गांव, फरीदाबाद, हरिद्वार, हिसार ,फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला ,कुरुक्षेत्र ,दिल्ली ,चंडीगढ़, पंचकूला, यमुना नगर, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, लुधियाना ,भरतपुर, अलवर ,अमृतसर ,ग्वालियर, पटियाला, बीकानेर,सहित गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न शेल्टर होम चाइल्ड केयर संस्थाओं एवं विभिन्न गुमशुदा बच्चों की तलाश की जा रही है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा कुल 81 बच्चे प्राप्त हुए जिसमें 45 लड़के और 36 लड़कियां गुमशुदा बच्चों को तलाशने में सफल हुई। जिसमें 20 अपहृत गुमशुदा बच्चों के संबंध में जनपद के थाना सेक्टर 20 थाना सेक्टर 39 सेक्टर 24 सेक्टर 49 फेस टू ग्रेटर नोएडा बादलपुर फेस 3 कासना सूरजपुर में अभियोग पंजीकृत हैं। उपरोक्त बच्चों को उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया गया है । उपरोक्त टीमों का पुनः विभिन्न जनपदों में बच्चों की तलाश हेतु रवाना किया गया है।