एटीएम में पैसे हुए खत्म सेक्टर 110 मार्केट म ें एटीएम के बाहर लगी पैसे निकालने को लेकर लोग ों की लंबी लाइन

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद इस तरफ हर कोई परेशान है वहीं दूसरी तरफ बैंक और एटीएम के बाद कुछ लोग पैसे निकालने को लेकर खड़े हुए हैं वही कुछ लोग ऐसे हैं जो लोग पुराने नोटों को बदलवाने के लिए बैंक में आए हैं वही आज रविवार होने की वजह से बैंक बंद है जिसके कारण लोगों को एक तरफ परेशानी हो रही है वहीं दूसरी तरफ atm में पैसा ना होने की वजह से लोगों की उम्मीदें टूटती हुई नजर आ रही है हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर 110 मार्किट की यहां पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा बैंक एटीएम है लेकिन आलम यह है axis बैंक का एटीएम ही काम कर रहा है जिसके बाद करीब 200 से ज्यादा लोग पैसे निकालने को लेकर लाइनों में लगे हुए हैं एक्सिस बैंक केलावा जितने भी एटीएम है वह सभी पैसे ना होने की वजह से बंद हो गए हैं