नोएडा के जिला अस्पताल में अगस्त के अंतिम स प्ताह तक खुल जाएगा जन औषधि केंद्र , मरीजों को म िलेगी राहत

नोएडा के सेक्टर-30 में स्थित जिला अस्पताल में अगस्त के अंत तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है । जिसको लेकर औषधि केंद्र का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी के लोग नोएडा के जिला अस्पताल पहुंचे। वही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने उन्हें केंद्र के लिए चिहिन्त की गई जगह को दिखाया। वही इस मामले में सीएमएस ने बताया अगस्त के अंतिम सप्ताह तक अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुल जाएगा। साथ ही उनका कहना है की इस केंद्र के लिए इमरजेंसी वार्ड के पास जगह चिह्नित की गई है। राज्य सरकार ने मरीजों को सस्ते दामों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत ही जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है।आपको बता दे की जिले में अभी तक दो ही जन औषधि केंद्र है पहला सेक्टर-29 तो दूसरा सदरपुर में है। इन केंद्रों पर मार्केट रेट पर मिलनी वाली दवाओं की कीमत 70 फीसदी तक तक होती है, लेकिन जिला अस्पताल में जेनेरिक केंद्र न होने के चलते मरीजों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं।