नोट बंदी के कारण हो रही अव्यवस्थाओं के खिल ाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा अध्यक्ष मुकेश यादव एवं नोएडा विधान सभा के प्रभारी नरेन्द्र राठी के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा 500 एवं 1000 रूपये के नॉट बंदी के कारण हो रही आमजन की परेशानियों को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर – 19 पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपते हुए मुकेश यादव ने बताया कि हम ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को बताना चाहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 8 नवम्बर को अचानक 500 एवं 1000 रूपये के नोट बन्द कर दिए गए लेकिन नई करेन्शी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं की गयी। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है। इस फैसले से किसान, मजदूर, ठेली व पटरी वाले लोग बहुत परेशान हो रहे हैं , ये लोग अपने घर एवं व्यापार को छोड़कर कतारों में लगे हुए हैं। जिन घरों में शादियां हैं, जिन किसानों को बुआई करनी है को लोग बिमार हैं उनका तो बहुत बुरा हाल है। लोग रूपया बदलवाने , निकालने व जमा करने के लिए कतार में खड़े हैं, लोगों के पास अपनी बिमारियों का इलाज कराने को पैसा नहीं है। इन कतारों में खड़े खड़े सैंकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मुकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस कालाधन, नकली नोट, भरस्टाचार को ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का समर्थन करती है लेकिन बिना तैयारी के किये गये उस हर फैसले का विरोध करती जिसमे आम जनता को परेशानी हो तथा उनको जान गवानी पड़े। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि मोदी सरकार के तुगलकी फरमान से जो देश में अव्यवस्था फैली हुई है उसे तुरन्त दूर किया जाये ताकि आम जनता परेशान न हो अन्यथा जो लोग लाइन में लगे हैं वो अपना सब्र तोड़कर दंगा फसाद पर उतारू हो सकते हैं। कांग्रेस मांग करती है कि इस अव्यवस्था के चलते जो जानें गई हैं उनके परिवारों को उचित मुवावजा दिया जाये। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति से प्रार्थना करती है कि केंद्र सरकार को उचित व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित करें।

आज के प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं में रमेशचंद्र तुगलपुरिया, दिनेश अवाना, पवन शर्मा, लियाकत चौधरी, जितेंद्र अम्बावत, सहाबुदीन, जे सी मिश्रा, राजकुमार भारती, सतेंद्र शर्मा, ऋषि गौतम, राजेश विश्कर्मा, पि एस रावत, कमलेश चौहान, बबिता राणा, यतेन्द्र शर्मा, हाजी अब्दुलाह, इंद्रजीत तिवारी, दयाशंकर पांडेय, विक्रम चौधरी, सतीश मकवाना, ईश्वर कुमार, आर बी शर्मा, फईम एवं सतीश पंचाल सहित कई अन्य पदाधिकरी शामिल हुए।