सै०-82,93 में लगभग 1 लाख लोग लेकिन उनके लिए पब् लिक ट्रांसपोर्ट की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है

योगेन्द्र शर्मा

निश्चित ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की नोएडा शहर में अहम समस्या है अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर को बेहतर करने दिशा में कदम आगे बढ़ाया जाए तो ट्रैफिक जाम में काफी कमी आएगी।

सै०-82,93 में लगभग 1 लाख लोग निवास करते हैं लेकिन उनके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है हमारी यह भी माँग है कि जिस तरीके से NMRC ने हाजरी कॉम्प्लेक्स मेट्रो स्टेशन से NSEZ के लिए स्काई वाक बनाया है उसी तर्ज पर नाला पार कर सै०-82 की तरफ भी स्काई वाक का निर्माण कराया जाए जिससे कि सै०-82 के निवासियों को भी मेट्रो स्टेशन पहुँचने में सुविधा प्राप्त हो सके। अमर उजाला ने उद्योग विहार सै०-82 की पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित ख़बर को प्रमुखता से उठाया है इसके लिए अमर उजाला समाचार पत्र का ह्रदय से आभार।

एस के जैन
अगर 137 से चलने वाली बसो का रूट वाया इंडिया टी वी 82 92 और 93 से होकर गेझा के सामने से कर दिया जाय तो काफी लोगो को सुविधा मिल सकती है।

(Source : Ten News Noida Whatsapp Group