ये जिन्दगी शहीदों के नाम

नोएडा : आज शहीद भगत सिंह सेना , बी . एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल व ए. डी एवेरेस्ट स्कूल के सयुक्त तत्वाधान से 72वे स्वंत्रता दिवस के अवसर पर एक राष्ट्र समर्पित कार्यक्रम "ये जिन्दगी शहीदों के नाम" का आयोजन सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक शहीद भगत सिंह जी ,शहीद राजगुरु जी, और सुखदेव जीऔर की फ़ासी का दृश्य रहा। कार्यक्रम में बच्चो व दर्शकों ने जम कर भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये। इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह सेना के संग्रक्षक व आयरनमैन सिक्यूरिटी के संस्थापक श्री हरेन्द्र चौधरी जी, भारतीय किसान युनिओन अम्बावता के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री बाली सिंह जी, जनसँख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी जी व महासचिव ममता सहगल जी के द्वारा ध्वजारोहण करके की। इस मौके पर सेना के संस्थापक श्री हरेन्द्र चौधरी जी ने लोगो को शहीदों के बारे में बताया व बच्चो का उत्साह बढाया। इस मौके पर श्री बाली सिंह जी ने भी लोगो व बच्चों को राष्ट्रहित कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता श्री गोपालकृष्ण अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की सराहना की और आगे ऐसे ही राष्ट्रहित कार्यों में आगे आने को कहा।कार्यक्रम का सञ्चालन बी.एस मेमोरियल स्कूल के संस्थापक श्री राजेश जी ने किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनय हिन्दू, और सेना के अविनाश सिंह,सी.ए सतीश गुप्ता, डॉक्टर शाशेंद्र सिंह, अलोक दिक्षित, राजीव, संदीप, सुनील, श्रीकांत व लगभग 120 सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अतिथियों में कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र अम्बव्ता जी, ए.डी एवेरेस्ट स्कूल के संस्थापक एडवोकेट अनिल जी, सेक्टर 31 के आर.डब्लू.ए के अध्यक्ष सुनील सेठी जी, अर्जुन प्रजापति जी, नर्दीप चौधरी जी, एम् सी भरद्वाज जी, सुभाष चौहान जी, सुंदर जी, आदि मौजूद थे।