नॉएडा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिन िधि मंडल, ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाज पेयी के निधन पर श्रद्धासुमन कर किया याद

नोएडा। देश पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक की लहर में डूबा हुआ था , वही नॉएडा शहर में भी अटल जी को लोग नम आँखो से उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण करके उनकी यादो को तरोताजा कर रहे थे , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एक श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन ,सेक्टर 5 हरौला मार्किट मे चैयरमेन रामावतार सिंह के कार्यालय पर किया जिसमें व्यापार मंडल सहित स्थानीय व्यापारियों ने मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। और इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किये ,
जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि "अटल एक विचार है और विचार कभी मरा नही करते " देश ने आज राजनीतिक, साहित्यिक, रचनाकार जैसे अनमोल रत्न को खो दिया है। आज देश नेतृत्व विहीन हो गया है वह एकमात्र पहले ऐसे राजनेता थे जिन्होंने यूएन जनरल असेम्बली मे अपनी मात्र भाषा हिंदी मे भाषण देकर सबको स्तब्ध कर दिया था। आज वो हमारे बीच नही रहे यह हमारे लिए अत्यंत दुखद है। प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा कि इस अवसर पर उनके द्वारा लिखी कविता " क्या हार में, क्या जीत में किंचित नही भयभीत मैं कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वो भी सही वरदान नही मानूंगा हो कुछ पर हार नही मानूंगा" से वाकई सिख मिलती है कि किस तरह उन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर एक अटल लो जलाई। इसलिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई हर वर्ष16 अगस्त को "अटल दिवस " के रूप मे मनायेगा ओर उनके द्वारा किये गए कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को जागृत करने का काम करेगा । श्रद्धांजलि सभा मे सोनवीर सिंह, अभिनंदन भदौरिया, महामंत्री संदीप चौहान, मनोज भाटी, दिनेश महावर कोषाध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़,राजकुमार गोयल, मनवीर यादव, सुनील जैन, महेंद्र अग्रवाल, टी.सी. गौर, सतवीर सिंह, जे.पी जालान, सुभाष त्यागी, रामाज्ञा, अनिल गर्ग, रोशन शर्मा, सतीश गर्ग, अध्यक्ष डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन सुशील सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, जगदीश नागर, बृजमोहन राजपुत सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।