नॉएडा : बंद पड़ी फैक्ट्री में अलगी आग , दमकल विभाग की गाड़ियों ने किया आग पर काबू

नॉएडा : पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी जिसे वहा आसपास के फेक्ट्रियो में काम कर रहे लोगो में हड़कप मच गया , तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गयी। मोके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया , गनीमत ये रही कि कोई जानमाल की घटना नहीं घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेक्टर 11 स्थित f 22 गत्ता पैकिंग बनाने वाली फैक्ट्री है जो काफी दिनों से बंद पड़ी थी कि आज तक़रीबन 3. 30 व् 4 बजे के बीच किनी कारणों से आग लग गयी जो आग काफी भयंकर थी तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गयी जो मोके पर पहुंची दमकल विभाग तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। वहां लोगो ने बताया कि यहाँ आसपास काफी फैक्ट्रिया है , जिस समय आग लगने की सुचना कामकर रहे लोगो को लगी तुरंत वो भी अपनी फेक्ट्रियो से बहार आ गए , समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था , मोके पर पहुंची पुलिस ने भी जाँच में जुट गयी है। और किन करने से आग लगी। फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है