सीपीआईएम प्रत्याशी गंगेश्वरदत्त शर्मा के समर्थन में एकजुट हुए मेहनतकश गरीब तबके के लो ग हुई कई बड़ी जनसभाएं

हिंडन नदी पुश्ता के ईद गिर्द बसी कालोनियों को डूब क्षेत्र से मुक्त कर सभी नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने एवं किसान मेहनतकश आवाम की समस्याओं के समाधान की मांग पर और नोएडा विधानसभा से सीपीआईएम पार्टी के घोषित प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा के समर्थन में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे चुनाव अभियान के तहत ग्रामीण कालोनी विकास समिति द्वारा तीन बड़ी आम सभा आयोजित की गई। आमसभा में पहुंचने पर माकपा प्रत्याशी एवं ग्रामीण कालोनी विकास समिति के संयोजक कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा, सीटू दिल्ली एनसीआर कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र गौड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रदाराम भाटी, डा. रूपेश वर्मा, आशा यादव, लता सिंह, रामसागर, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, हरेंद्र खारी, सलमू सैफी, विनोद प्रधान का कालोनीवासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। पहली सभा प्रातः 11 बजे ककराला एक्सटेंशन सेक्टर-80 नोएडा पर समिति के वरिष्ठ नेता मौ. नफीस, तिलक सिंह, मौ. उमर, मौ. जफर अंसारी, वीसी त्यागी, निरंजन झा, नौफिज जान सैफी, बबली, गुडडू आदि के नेतृत्व में हुई। दूसरी सभी दोपहर 2 बजे सौरखा कालोनी एक्सटेंशन सेक्टर-115 नोएडा पर समिति के वरिष्ठ नेता लायक हुसैन, गोविंद सिंह, गोपी, सत्यप्रकाश, अनिल कुमार, किशन चन्द झा, सुन्दर यादव, अब्दुल कलाम आदि के नेतृत्व में हुई। तीसरी आम सभा अम्बेडकर सिटी सेक्टर-115 नोएडा पर समिति के वरिष्ठ नेता पंडित श्यामानंद झा, दयाशंकर पाण्डेय, बृजबिहारी पर्वत, सहनवाज, दुर्गानंद झा, सुनील दूबे, राजेंद्र गौड़, रमेश रावत, विजय मास्टर, श्रीराम जी यादव, सोनू, गौरव दिलीप, मनोज कुमार, गोपाल अग्रवाल, त्रिभुवन सिंह, राजेश गिरी आदि के नेतृत्व में हुई। सभी में वक्ताओं ने पार्टी एवं समिति द्वारा किये गये संघर्ष एवं उपलब्धियों को रेखांकित किया और सरकार, प्राधिकरण, प्रशासन द्वारा गांव व कालोनी मजदूर, बस्तियों की उपेक्षा करने के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि हाईटैक सिटी होने के बाद भी लाखों की आबादी बिजली, पानी, सड़क, सीवर, शिक्षा और स्वास्थ्य से आज भी वंचित है साथ ही उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा को चुनाव चिन्ह हशिया, हथौड़ा व सितारा पर वोट देकर विजयी बनाने और जनसमस्याओं पर एकजुट होकर संघर्ष को करने का आह्वान किया वहीं गगेश्वर दत्त शर्मा ने कालोनीवासियों, आम जनता द्वारा दिये गये अपार स्नेह, स्वागत और समर्थन देने के लिए सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आम जनता ने अगर मुझे मौका दिया तो मैं नोएडा के बदहाली को बदलने के लिए जी जान लगा दूंगा और इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष किया जायेगा।