नोएडा शहर की अच्छाइयों को बताने के लिए नोए डा प्राधिकरण ले रहा है फिल्म का सहारा

नॉएडा : जल्द ही नॉएडा शहर के ऊपर एक फिल्म बनने जा रही है जो शहर की बीते समय में कैसा था और आने वाले भविष्य में कैसा नजर आएगा । ये फिल्म तक़रीबन 5 से 7 मिनट की होगी। यह फिल्म एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी। नॉएडा प्रधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने बताया कि इस फिल्म में नोएडा शहर के वर्तमान और भविष्य के परिदृश्य को दर्शाया जाएगा। नोएडा की स्थापना औद्योगिक शहर के रूप में हुई थी। यहां कई बड़ी कंपनियां अपना व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं। काफी बड़ी कंपनियां अगले साल तक शहर में उत्पादन शुरू कर देंगी। ओएसडी ने बताया कि यहां निवेश के लिए आने वाले उद्यमियों व किसी भी मंच पर नोएडा शहर का चित्रण पेश करने के लिए यह फिल्म बनवाई गई है। इस फिल्म को बनवाने में प्राधिकरण करीब 9 लाख रुपये खर्च कर रहा है। 5 से 7 मिनट की. इस फिल्म को दिल्ली की वरमिलियान कंपनी तैयार कर रही है। पूरे शहर की तस्वीरों को कैद करने के बाद अंतिम शूटिंग का हिस्सा नोएडा प्राधिकरण में फिल्माया जायेगा जो एक-दो दिन में प्राधिकरण में शूटिंग का काम पूरा हो जाएगा। .