नोएडा : किसानो को नौकरी व् स्वास्थ सेवाओं के लिए उधमियों व् मेडिकल संस्थाओ से माँगा सह योग।

नॉएडा : जेवर एयरपोर्ट पर मंडराते बदलो को नॉएडा प्रशासन हर तरह से बदलो को छांटने की कोशिश कर रहा है। इस को देखते हुए डीएम बीएन सिन सिंह ने शहर के बड़े उधमियों , कारपोरेट व् मेडिकल संस्थाओ के प्रतिनिधिओ के साथ सेक्टर 27 स्थित कार्यालय में बैठक की जिसमे बैठक में आये लोगो से अपील की एक प्रस्ताव जल्दी तैयार करे ताकि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित होने वाले 2250 किसानो को सुविधा मुहिया कराई जा सके। और उधमियों व् कारपोरेट के लोगो से भी कहा कि अपनी कम्पनीओ में किसान के परिवारों में से कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी पर रखे। हलाकि ये किसान के परिवार पर निर्भर करता है की उसे नौकरी करनी है या नहीं , लेकिन प्रशासन की तरफ से ये सुविधा मुहिया कराएगा , वही किसानो के स्वास्थ के बारे में मेडिकल संस्थाओ को कहा कि वो किसानो को स्वास्थ के लिए विशेष छूट व् विशेष सुविधा का प्रस्ताव भी तैयार करे। और निजी संस्थाओ में आने वाले खर्चे में भी विशेष छूट दी जाएगी , वही बीएन सिंह ने कहा की जेवर एयरपोर्ट की जो भी समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा। और किसानो की मांगो पर भी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट जिले के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है , और जो समस्या एयरपोर्ट के बीच में आएगी उसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा। क्योकि जेवर एयरपोर्ट के बनने से यहाँ काफी विकास होगा।