नोएडा : जल्द मिलेगी शहरवासियों को नई सौगात े

नोएडा : जल्द ही शहर वासियों को नई सौगात मिलने जा रही है जिसकी वजह से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और धूल मुक्त सड़कों की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें सेक्टर 24,25A से 32 व 33 A चौराहे पर बन रहे अंडरपास का काम सितंबर के लास्ट तक पूरा कर लिया जाएगा , जिसके चलते 2 अक्टूबर को उद्धघाटन के बाद यह आमजन के लिए खोल दिया जाएगा, इसके साथ ही शहर के सड़कों को ओडीएफ व धूल मुक्त किया जाएगा जिसका उद्घाटन भी 2 अक्टूबर को ही किया जाएगा, गौरतलब इस अंडरपास का कार्य 30 अगस्त 2015 को शुरू हुआ था, जिसकी डेडलाइन 23 दिसंबर 2016 की मगर काम पूरा ना होने के कारण इसकी डेट लाइन को 2018 बढ़ा दिया गया। इस अंडरपास की डेडलाइन तीन बार बढ़ चुकी है । अंडरपास की लंबाई 400 मीटर है इसे चार लाइन का बनाया गया है इसके दोनो तरफ स्लीप रोड भी शुरू किया गया है । इस अंडर पास के खुलने से यहां सालों से डायवर्सन की मार झेल रहे वाहन चालकों को निजात मिलेगी इसके साथ ही लोगों को सिग्नल फ्री ट्राफिक मिलेगा । बात करें धूल मुक्त सड़कों की शहर में 315 किलोमीटर की सड़कों को धूल मुक्त किया जाना है इसके लिए सड़कों के दोनों किनारों पर वनीय घास से लगाई जा रही है वर्तमान में 4. 5 किलोमीटर का काम पूरा किया जा चुका है और सितंबर के अंत तक 70 किलोमीटर की सड़कों को धूल मुक्त कर दिया जाएगा 2 अक्टूबर को भी इसका प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और साथ ही साल के अंत तक सभी सड़कों को धूल मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शहर में प्रदूषण के स्तर प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके