नोएडा : बच्चो से खिलवाड़ करने वाले निजी स्क ूलों पर शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा

नोएडा : बच्चो की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कारवाई करने की ठानी है। और शिक्षा विभाग ने 40 प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही की जानकारी जिला प्रशासन को भेजी है। इन स्कूलों ने दो बार नोटिस व् और समय दिए जाने के बावजूद विभाग को शपथ पत्र उपलब्ध नहीं कराए थे। जुलाई में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जिले के 132 निजी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रिंसिपलों को निर्देश दिया था कि स्कूल अपने यहां पर बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिखित रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए 5 अगस्त को अंतिम तिथि घोषित की थी। इस तिथि पर भी 50 फीसदी स्कूलों ने शपथ पत्र उपलब्ध नहीं कराए थे।

स्कूलों के अनुरोध पर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने शपथ पत्र दिए जाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त की थी। बावजूद इसके 40 निजी स्कूल ऐसे रहे जिन्होंने तय समय सीमा से पांच दिन बीत जाने के बाद भी शपथ पत्र उपलब्ध नहीं कराए। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कहा कि शपथ पत्र न देने वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग यह मान रहा है कि उनके स्कूलों में सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। अब विभाग इन स्कूलों को असुरक्षित स्कूलों की श्रेणी में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।