नोएडा : एडीएम हरीश चंद्रा व उनकी पत्नी की ग िरफ्तारी के लिए आज से हस्ताक्षर अभियान

नोएडा : कर्नल व् एडीएम के बीच जमीनी विवाद जब नहीं थमेगा जबतक पुलिस प्रशासन एडीएम व् उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं करती है। , ये कहना है उन पूर्व फौजियों का जो सेक्टर 29 में रहते है ,अब सभी पूर्व फौजी ने सभी सेक्टरों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर आम लोगो को भी अपने साथ साथ जोड़ेंगे , साथ ही आज से हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे जो सेक्टर 29 शहीद स्मारक से शुरुवात होगी ,आपको बता दे कि रिटायर्ड कर्नल व एडीएम के बीच 14 अगस्त से विवाद चला रहा है। इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमें दर्ज हैं।रिटायर्ड कर्नल वीएस चौहान के करीबी कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया रिटायर्ड कर्नल वीएस चौहान अपने परिवार के साथ मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। देर शाम तक उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई। वही कर्नल चौहान के नौकर हरीश लाल की तरफ से सोमवार को पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसमें एडीएम व अन्य लोगों पर एससी एसटी एक्ट लगाने की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।