पूर्व सैनिकों का हस्ताक्षर अभियान ” नोएडा शहीद स्मारक ” सेक्टर 29 नोएडा में भाग लिया !

नॉएडा :,भारतीय थल सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान व् अन्य पर 14 अगस्त 2018 को झूठे SC,ST एक्ट व् अपहरण , छेड़छाड़ अन्य जघन्य धाराओ लगाने , उनके साथ मारपीट करने , अपमानित करने ,गिरफ्त्तार करने , 76 वर्ष की अवस्था में हथकड़ी लगाकर पुलिस द्वारा कोर्ट ले जाने व् जेल भेजने के बाद अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न करने के कारण आज शाम 5 बजे सभी अरुण विहार ,जल-वायु विहार , विवेक विहार , नर विहार,राम विहार नोएडा तथा गुरजिंदर विहार , जल वायु विहार ग्रेटर नोएडा , मनोज विहार गाजिया बाद तथा दादरी , जेवर ,सिकंदराबाद आदि क्षेत्र के सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर अभियान " नोएडा शहीद स्मारक " सेक्टर 29 नोएडा में भाग लिया ! जिसकी शुरुआत श्रीमती इंदु चौहान धर्मपत्नी कर्नल वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर की इसके बाद सभी शामिल पूर्व सैन्य अधिकारी , परिवार तथा नोएडा वरिष्ठ नागरिक जनों ने इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किया ! इस हस्ताक्षर युक्त पत्र को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को भेजा जायेगा ! इस अभियान में मुख्यरूप से कर्नल वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के परिवार , कर्नल सी पी सिंह अध्यक्ष RWA अरुण विहार , शशि वैद , ब्रिगेडियर अशोक हक , कर्नल वी एन थापर , कमांडर शार्दुल आहूजा , विंग कमांडर रमेश सेठ , सुनील चौधरी ,धर्म वीर प्रधान आदि शामिल हुये