नोएडा : जली हुई बच्ची के इलाज के नाम पर ठगे 80 हजार रुपये

नोएडा : जली हुई बच्ची के इलाज के नाम पर 80 हजार रुपए ठग लिए। ठगो ने व्यक्ति को विश्वास में लेने के लिए वाट्सएप का सहारा लेना पड़ा , वाट्सएप पर बच्ची की फेक डिटेल और फोटो सेंड की, व्यक्ति को इमोशनल व् ब्लैकमेल कर पीड़ित से एक बैंक खाते से 80 हजार रुपए डलवा लिए। अपने आपको ठगा महसूस होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-6 स्थित साइबर सेल पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार पीड़ित ब्रजेश ओझा परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करता हैं। ब्रजेश ने बताया उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि एक मानवी नाम की बच्ची 80 प्रतिशत जल गई है। बच्ची दिल्ली स्थित इंडिया रिहाब सेंटर में भर्ती है। इलाज के लिए कुछ रुपए की जरुरत है। ठग ने ब्रजेश का भरोसा जीतने के लिए उन्हें वाट्सएप पर बच्ची की जली हुई फोटो और कुछ डिटेल डाली। इसके बाद ठग उन्हे इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा। इस पर ब्रजेश कुछ मदद करने को तैयार हो गए। ठग ने उन्हें एक बैंक खाते कर डिटेल सेंड करते हुए उन्हें पैसा डालने को कहा। ब्रजेश ने दो बारी में 50 हजार रुपए खाते में डाल दिए। पैसा खाते में पहुंचने ठग ने दोबारा ब्रजेश को कॉल कर कुछ पैसा और डालने की गुहार लगाई। इस पर ब्रजेश ने 30 हजार रुपए ओर खाते में डाल दिए।पीड़ित का कहना है कि इसके बाद आरोपित ने मोबाइल नंबर ही स्विच आॅफ कर लिया।वही साइबर सेल पुलिस फोन no के जरिये जाँच करने में लगी है