इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक – शाखाएं देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर शुरु

केंद्र सरकार देश में 01 सितंबर 2018 से *इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक (India Post Payments Bank*) की शाखाएं देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर शुरु करने जा रही है। इसके साथ ही 3250 उप/शाखाडाकघर ऐक्सेस पोइंट के रूप में भी इसी दिन operation में आ जायेंगे। कालांतर में सभी 1.55 लाख डाकघरों से इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक की सेवाएं आमजन को मिलेंगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक (IPPB) के शुरू होने के बाद से post office के खाताधारकों (account holders) के लिए DOOR STEP BANK जैसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें *घर बैठे ही एक कॉल* पर आपको पैसे पोस्टमैन द्वारा डिलीवर हो जाएंगे।

इसके लिए खाताधारकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे नगद/जमा करने की भी सुविधा होगी। आइपीपीबी आपको एसएमएस की सुविधा देता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट की डिटेल मोबाइल पर जान सकते हैं। इसके लिए आपको आइपीपीबी के एसएमएस बैंकिंग नंबर 7738062873 पर मैसेज करना होगा। ग्राहक को आइपीपीबी पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, ताकि उन्हें आसानी से मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा मिल सके। इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें पोस्टमैन के आने की जानकारी होगी।

एक कदम डाकघर की ओर बढ़ाएं। अपनी समुचित वित्तीय निदान पाएं।

*आप अपने खाते खुलवाने हेतु जल्द अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।*

जब आपका डाकघर आ गया आपके द्वार तो क्यूँ करें इंतजार। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपके द्वार…..

मुख्य आकर्षणः

1. पोस्टमेन और ग्रामीण डाक सेवक द्वारा बैंकिंग सेवाएं आपके द्वार तक।

2. निःशुल्क बचत खाता और चालू खाता खुलवाने की सुविधा।

3. आपके द्वार पर विभिन्न बिलो के भुगतान की सुविधा।

4. आईपीपीबी के *पब्लिक ऐप से मोबाइल और नेट बैंकिंग की सुविधा।*

5. अपनो को *IMPS/NEFT/RTGS से पैसा ट्रांसफर* करने की सुविधा।

6. *QR कार्ड* से सरल और सुरक्षित बैंकिंग सुविधा।

7. सब्जी वाले/दूध वाले/रिक्शा वाले/चाय वाले/किराना दुकान वाले एवं अन्य छोटे एवं बड़े व्यापारियों के लिए चालू खाता एवं चेक बुक की सुविधा।

8. *व्यापारी सभी तरह का पेमेंट QR code से प्राप्त कर सकते है।*

9. बचत खाते में *न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नही।*

10.बचत खाते में 4% वार्षिक ब्याज दर।

11.आईपीपीबी खाते के साथ डाकघर बचत बैंक खाते को लिंक करने की सुविधा।

12.एक लाख से अधिक राशि डाकघर बचत बैंक में ऑटो स्वीप।

13. *किसी भी बैंक के खाते में पैसा स्थानांतरण की सुविधा*