नोएडा : लोन दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी

नोएडा : लोन दिलाने के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है । जिसमे एक ठेकेदार को ठग लोन दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये का चूना लगाकर रफू चक्कर हो गया । पीड़ित ने जालसाज के खिलाफ फेस थ्री में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है जहाँ पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मैनपूरी के कोडर गांव के रहने वाले रूपेंद्र कुमार नोएडा की एक गारमेंट्स कम्पनी में ठेकेदार है। उनको खुद का अपना काम चालू करने के पैसे की जररूत थी । लोन लेने के लिए ऑनलाइन का सहारा लिया , और लोन के लिए आवेदन भी कर दिया । लोन पास होने पर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया । मैसेज पर लिखे नंबर पर जब ठेकेदार ने बात की तो एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का अजेंट बताकर आठ लाख का लोन दिलाने का वादा किया । और ठेकेदार से लोन संबधी कागजात मांगे। एक महीने में लोन मिल जाएगा । ये वादा किया। इस जालसाज ने ठेकेदार से कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर साढे तीन हजार ,कभी फ़ाइल चार्ज पर दस हजार , और कभी कागजो के सत्यापन के नाम पर अठारह हजार रुपये , साथ अपना कमीशन के भी तीस हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए । एक महीना बीत जाने के बाद भी लोन नही मिला तो ठेकेदार ने कई बार उस अजेंट को फोन करने की कोशिश की । अजेंट ने ठेकेदार को धमकी दी अगर दोबारा फोन किया तो उसे जान से मार देगा। परेशान ठेकेदार ने आरोपी के खिलाफ थाने फेस थ्री में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।