नोएडा सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश जल्द होगा प्रदूषणमुक्त

नॉएडा ; बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए नॉएडा प्राधिकरण अधिकारियो ने मोर्चा समाल लिया है। जनपद गौतमबुद्ध के साथ साथ गाज़ियाबाद समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शामिल किया गया। सेक्टर 6 स्थित इंद्रागाँधी कला केंद्र में आयोजित प्रदूषण रोकथाम कार्यशाला में ये रुपरेखा तैयार की गयी , इसके साथ 15 अक्टूबर तक अन्य जिलों की रिपोर्ट आने के बाद इस योजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा। इस कार्यशाला में यूपी के यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय, नियत्रण प्रधिकरण के अध्यक्ष भूरे लाल , वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, मेरठ मंडल के कमिश्नर अनिता मेश्राम समेत अन्य अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया ,
कार्यशाला में शहरों को जाम से निजात , वाहनों के प्रदूषण जाँच वाली मशीनों की जाँच होनी चाहिए , नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित सभी जिले की सड़कों को 15 अक्टूबर तक सड़को को गड्ढामुक्त बनाना , भट्टो को आधुनिक बनाना , और शहरो में अवैध तरीके से चल रहे जनरेटर सेट पर भी भारी जुर्माना लगाया जाए , पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नौ मॉनिटरिंग सिस्टम केंद्र जल्दी खोले जायेंगे , मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई , जल्दी ही इन योजनाओ पर काम शुरू हो जायेगा।