नोएडा की सड़कों पर कूड़ा फेंकने पर प्राधिकरण सख्त , लगेगा जुर्माना

नोएडा की सड़कों पर कचरा फेंकने को लेकर प्राधिकरण सख्त है। आपको बता दे कि प्राधिकरण जन स्वास्थ्य निरीक्षक ने एक टाटा मैजिक को सड़क पर कचरा फेंकते पकड़ा। इस दौरान टाटा मैजिक पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

खासबात ये है कि यह कचरा सेक्टर-57 स्थित एम-जोन कंपनी से आया था। लिहाजा कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस तरह की कार्रवाई पहली बार नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई। जिसमें उस कंपनी पर जुर्माना लगाया गया जहां से कचरा फेंकने के लिए टाटा मैजिक को भेजा गया था।

प्राधिकरण स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश त्यागी ने स्पष्ट कहा कि एनजीटी के नियमो का उल्लघंन शहर में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जा रहा है। यह जुर्माना एक सप्ताह के अंदर जमा करना होगा। अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।