नॉएडा : प्राधिकरण ने सम्पति से जुडी सेवाओं को किया ऑनलाइन

नॉएडा : प्राधिकरण ने

संपत्तियों पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में यहां व्यावसायिक, आवासीय भूखंड और आवासीय भवनों से संबंधित ई चालान, देयता धनराशि संबंधित नोटिस व केवाईए जैसी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस ऑनलाइन सेवा के लिए दो कम्प्यूटर सिस्टम को प्राधिकरण में रखा गया है ,जिसके जरिए ऑनलाइन जानकारी दी जायेगी ,बहराल ट्रायल के रूप में इसकी शुरुआत की गई है। इससे पहले प्राधिकरण अपनी संस्थागत प्रापर्टी को ऑनलाइन कर चुका है। साथ ही आने वाले समय में बैंको की और से भी इस सुविधा से जोड़ा जायेगा। ऑनलाइन शुरू होते ही आवंटी ई-चालन के अलावा तमाम कार्य घर बैठे ही कर सकेंगे। ऐसे में जिस भी आवंटी पर जितना बकाया है उसका एसएमएस उसे मिलने लगेगा। वहीं, आवंटियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी कहीं नहीं जाना पड़ेगा। उसके लिए केवाईए फार्म भी ऑनलाइन है। इसमें वह अपनी जानकारी सरकार एक आइडी प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें इन सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।
इस ऑनलाइन के पहले चरण में व्यावसायिक, आवासीय भूखंड और आवासीय भवनों से संबंधित ई चालान, देयता धनराशि संबंधित नोटिस व केवाईए जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।