कोनरवा मासिक बैठक में उठाई गयी नॉएडा के से क्टरों की मुख्य समस्याएं

नॉएडा के सेक्टर-39 में रविवार को कोनरवा संस्था की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे नॉएडा के सेक्टरों की समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया गया। इस दौरान नॉएडा अथॉरिटी के जीएम प्लानिंग राजीव त्यागी ने लोगो की समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने का आश्वाशन दिया। इस मीटिंग में कई सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष उपस्थित रहे जिन्होंने अपने सेक्टरों की समस्याओं जीएम के सामने

रखा। इस बैठक में सेक्टरों में अवैध पार्किंग, सेक्टरों में घूमने वाले आवारा कुत्ते, नालियों व सीवर की सफाई, सेक्टर-18 में अवैध पार्किंग के कारण लगने वाला जाम व मार्किट बंद रहने के कारण नुकसान समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर बात की गयी। इस दौरान जीएम राजीव त्यागी ने कहा कि बारिश के पानी को संचय करने को लेकर कई बड़े अधिकारीयों से बात की गयी है व सेक्टरों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जायेगा। इस दौरान सेक्टर-31,50,39, 18 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुनील सेठी, विमल शर्मा, वतस्ला पराशर, व सेक्टर-18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस के जैन, शहीद भगत सिंह सेना, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।