नोएडा दीप उत्सव – रविवार होने के कारण काफी भीड़

नोएडा दीप उत्सव का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक नोएडा शिल्प हाट सेक्टर33 ए (नजदीक इस्कान मंदिर) में हो रहा है रविवार होने के कारण काफी भीड़ उमड़ रही है हैंडीक्राफ्ट हैन्डलूम खादी जुट कोयल की स्टालो पर परिवार के साथ दिपावली के लिए खरीदारी कर रहे हैं दीप उत्सव का आयोजन नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से हो रहा है नोएडा के सभी विभागों का पुरा सहयोग मिल रहा है अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आलोक टंडन जी का आभार कि इस बार के आयोजन को जो भव्यता मिली वो उन्हीं के निर्देशो का नतीजा है दीप उत्सव में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मेंटल डिक्टेटर के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए गए हैं एक गांधी द्वार ओर दसरा अटल द्वार हाइजैनिक खाने-खिलाने का विषेश प्रबनध रखा गया उत्सव में नो स्मोकिंग क्षेत्र ओर नो प्लास्टिक क्षेत्र के साथ पर्यावरण बचाने के लिए अनुरोध किया गया है दीप उत्सव का औपचारिक रूप से उदघाटन 27 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी एवं श्रीमती विमला बाथम अध्यक्ष उप्र महिला आयोग और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे