नोएडा प्राधिकरण ने खुले में निर्माण सामग् री डालने पर लगाया जुर्माना

नोएडा में आप बिल्डिंग बनवा रहे है , साथ ही बिल्डिंग बनाने के दौरान आप खुले में बिल्डिंग मटीरियल डाल रहे है तो आप पर प्राधिकरण की तरफ से कार्यवाही हो सकती है | दरअसल नोएडा प्राधिकरण खुले में बिल्डिंग मटीरियल डालने पर लगातार कार्यवाही कर रही है , साथ ही चालान काट रही है।

आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण ने खुले में बिल्डिंग मटीरियल डालने पर 15 हजार का जुर्माना लगाया है। इन दिनों प्रदूषण का ग्राफ फिर से बढ़ा हुआ है। इस वजह से अथॉरिटी एनजीटी के नियमों का पालन कराने के लिए लगातार चालान काट रही है। इसी के तहत सेक्टर-63 में एफ-468 पर 5 हजार और जे-40 पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।