टीबी के मरीजों की खोज के लिए डीएम ने रवाना क ी वैन, स्लम क्षेत्रों में जाकर टीबी के मरीजों की करेगी खोज

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन के सिंह के निर्देशन में जनपद का स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सरकार की जन स्वास्थ्य योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा है, ताकि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी के द्वारा अपने कैंप ऑफिस नोएडा से टीबी के मरीजों की खोज करने के उद्देश्य से एक मोबाइल वैन रवाना की गई। यह वैन आधुनिक उपकरणों से लैस है और वैन झुग्गी झोपड़ी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर टीबी के मरीजों की खोज करेगी। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आधुनिक उपकरणों से लैस बैन 30 तारीख तक जनपद में संचालित रहेगी तथा विगत 26 नवंबर से बैन का जनपद में संचालन हो रहा है। इसके माध्यम से टीबी के मरीजों की खोज की जा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीश जैन तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।