मंदिर के दान पात्र से चोरो ने उड़ाए पैसे

सेक्टर 71 के सी ब्लॉक में बने दूधेश्वर महादेव मंदिर के गेट की चोरों ने देर रात कुंडी तोड़ दी। पुजारी का आरोप है कि मंदिर में रखे दानपत्र से चोरों ने करीब पांच हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। वहीं, सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने फेस-3 कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। आरडब्ल्यूए का आरोप है कि सेक्टर में अक्सर चोरी और झपटमारी की घटनाएं हो रही हैं। रात में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

सेक्टर के निवासियों ने जुलाई 2018 में मंदिर में दानपात्र लगवाया था, जिसे अक्टूबर के बाद खोला नहीं गया था। मंदिर में पूजा करने वाले भक्त प्रतिदिन दानपत्र में दान करते रहते हैं। इन दो महीनों में करीब 5 हजार रुपये जमा हो गए होंगे। रविवार रात करीब 8 बजे वह पूजा कर घर चले गए। देर रात चोरों ने मंदिर के लोहे के गेट पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। जब ताला नहीं टूटा, तो लोहे की रॉड से कुंडी तोड़ दी। इसके बाद दानपात्र में रखी धनराशि चुराकर भाग गए।