22 फरवरी से 24 फरवरी तक 33 वा बसंत उत्सव् मनाया जायेगा नोएडा के रामलीला मैदान ,

33 वां बसंत उत्सव फ्लोरीकल्चर सोसायटी नोएडा एवं नोएडा अथॉरिटी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह को आयोजित किया जाता है। इस आयोजन की थीम पुष्प एंटीराइनम के साथ 2019 में प्रर्यावरण प्रेमियों का यह कुंभ 22 , 23 व 24 फरवरी को रामलीला मैदान नोएडा में आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सामयिक विषयों पर वार्ता एवं चर्चा तथा मनोरंजन के साधनों पर भी आयोजकों का पूर्ण ध्यान केंद्रित रहता है।
मुख्य रुप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली के उद्यान प्रेमियों को प्रतीक्षा रहती है अपने उद्यानों को विभिन्न वर्गों में प्रतिभागी बनाने की। प्रत्येक वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ उद्यानों को एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाता है।
उद्यान प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न वर्ग इस प्रकार हैं
आवासीय उद्यान
1 . 50 वर्ग मी से अधिक
2 . 25 से 50 वर्ग मी
3 . 25 वर्ग मी से कम
4 . लघु उद्यान
5 . बालकनी उद्यान
6 . एथनिक उद्यान
7 . छत पर उद्यान
8 . सड़क किनारे उद्यान जो किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संवारा गया हो
9 . नयापन लिए हुए कलात्मक उद्यान
इन आवासीय उद्यानों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों, आवासीय कालोनियों, शैक्षणिक संस्थानों , नर्सरी स्कूलों , सरकारी पौधशालाओं इत्यादि के लिए भी अवसर होता है प्रतियोगिताओं में भाग लेने का, अपने उद्यानों को बेहतर बनाने का और पुरस्कार जीतने का।
सभी छोटे बड़े उद्यानों के स्वामी इस बसंत उत्सव का हिस्सा बनिए।