नोएडा शहर के 22000 उपभोक्ताओं को बिजली विभाग लोकल फॉल्ट से देगा राहत।

Noida, (29/12/2018): नोएडा शहर के 22000 उपभोक्ताओं को बिजली विभाग लोकल फॉल्ट से देगा राहत।

कृष्ण कुमार सारस्वत, अधिशासी अभियंता, से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 49 बरौला गांव में उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिए 10 किलोमीटर लंबी केबल लाइन बदली जाएगी।

केबल लाइन बदलने से बरौला गांव और कॉलोनी के 22000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
गांव में लाइन बदलने का कार्य नए साल से शुरू कर दिया जाएगा।

बरौला गांव और कॉलोनी में बिजली विभाग के 22000 से अधिक उपभोक्ताओ की लगातार बिजली की मांग बढ़ती जा रही है।

यह लाइन 10 वर्ष पहले डाली गई थी। लाइन जर्जर पुरानी होने के वजह से आए दिन फाल्ट की समस्या हो रही है।

गर्मी में हर रोज दो से तीन स्थानों पर फॉल्ट की समस्या रहती है। गांव में केबल लाइन की समस्या गंभीर बनी हुई है, गर्मी में हर रोज की समस्या आती है।
स्थाई समाधान के लिए ही पूरे गांव में नई केबल लाइन डाली जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलसके।