नोटबंदी का आज 21वा दिन हो चुके है लेकिन एटीए म के बहार सेकड़ो की कतार में खड़े है लोग

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद अभी तक आपने बैंक के बाहर खड़े तो देखे होंगे लेकिन अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए जनता सुबह 5 बजे से एटीएम के बाहर लाइन लगा खड़ी हुई है। … आप को बता दे की नोटबंदी का आज 21वा दिन है लेकिन नॉएडा के सेक्टर अलग अलग में आलम ये की सैकड़ो की तादात में एटीएम मशीन के बहार लोग लाइन में सुबह 5 बजे से खड़े हुए है और हर कोई इस आस में है की शायद उसका नंबर भी आएगा और वो एटीएम से पैसे निकाल कर कुछ काम कर सके। .. वही नॉएडा के करीब आधा दर्जन से जायद एटीएम के ऐसे थे जो की काम नही कर रहे थे या फिर उनमे पैसा नही है।