निवासियों ने नोएडा में एक अन्य खेल परिसर ब नाने के लिए केंद्रीय मंत्री से की मांग

खेल को जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ावा दे रहे है , वही इतने बड़े नोएडा शहर में सिर्फ एक ही स्टेडियम है जो नोएडा के सेक्टर 21 में स्थित है । जिसको लेकर अब नोएडा के निवासियों ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से मांग की है की नोएडा के अंदर एक अन्य खेल परिसर बनाए जाएं। वही इस माँग को लेकर सेक्टर 137 के निवासियों ने डॉ महेश शर्मा को ज्ञापन सौपा ।

वही जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को अवगत कराया है।

निवासियों का कहना है कि नोएडा में केवल एक स्टेडियम है। सेक्टर-21 में इस स्टेडियम का निर्माण तब किया गया था जब शहर की जनसंख्या बहुत कम थी। पिछले एक दशक में यहां की जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है। इतनी आबादी के लिए केवल एक ही स्टेडियम खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

इसके अलावा पर्याप्त खेल सुविधा न होने के कारण प्रधान मंत्री का खेलो इंडिया का सपना भी खतरे में है। निवासी अभिष्ट गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री से स्टेडियम को लेकर मांग की है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संबंधित प्रशासनिक को निर्देशित कर खेल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंट तैयार किया जाए ।