गौतमबुद्ध नगर में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक , 3 लोगों में हुई वायरस की पुष्टि

दिल्ली एनसीआर में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है , वही अब गौतमबुद्ध नगर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है । दरअसल ठंड के मौसम में आमतौर पर बीमारियां कम ही सुनने को मिलती है, लेकिन इसी ठंड में एनसीआर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है।

जिसमें गौतमबुद्ध नगर में भी 3 लोगों में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर स्वास्थ विभाग ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है ।

वही इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि करीब 7 संदिग्ध केस सामने आए हैं जिसमें तीन की पुष्टि हुई है। कई अन्य लोगों के सैंपल लेकर दिल्ली की लैबोरेट्री में भेजे गए हैं।

दूसरी ओर एनसीआर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। हिसार में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि राजस्थान में 44 की पुष्टिï हुई है और एक मरीज की मौत हो गई है।