नोएडा टेंडर घोटाला के मामले में प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमन के बयान हुए दर्ज , 14 जनवरी को होगी सुनवाई

नोएडा टेंडर घोटाला और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। वही सुनवाई के लिए आरोपित यादव सिंह और उसके बेटे सनी यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच डासना जेल से लाकर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।

वहीं, केस में गवाह एवं नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमन ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। दोनों केसों की सुनवाई 14 जनवरी को होगी। वहीं, टेंडर घोटाला केस के आरोपित पंकज जैन कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अन्य सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। पंकज जैन की ओर से हाजिरी माफी पत्र दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण के पूर्व सीईओ ने केस से संबंधित अहम जानकारियों दी। आरोपित रामेंद्र सिंह के वकीलों ने रमा रमन से जिरह की। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति की आरोपित कुसुमलता समेत अन्य आरोपित पेश हुए।