गौतमबुद्ध नगर के परिवहन विभाग ने की बड़ी का र्यवाही , 401 चालकों के निलंबित किए जाएंगे लाइसे ंस , भेजा नोटिस

फ़ोन पर आप बात करते हुए वाहन चला रहे है तो हो जाइए सावधान । कभी भी आपका लाइसेंस निलंबित हो सकता है । आपको बता दे कि गौतमबुद्ध नगर जिले के 401 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे । दरअसल ये कार्यवाही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर की जा रही है ।

वही इस मामले में गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस से परिवहन विभाग ने सूची माँगी थी , जिसको लेकर यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग को सूची दे दी है , जिसमे 401 वाहन चालकों के नाम है । जिसके बाद आज परिवहन विभाग ने सभी चालकों को नोटिस भेज दिया है ।

साथ ही नोटिस में कहा गया है कि चालक यदि लाइसेंस जमा नही करते है तो उसके वाहन जब्त करने की कार्यवाही शुरू होगी।

वही इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की 401 वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने पकड़े है उनको नोटिस दिया गया है की आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नोएडा परिवहन में जमा करवाए । इसके बाद चालक तीन महीने तक कोई भी वाहन नही चलाएगा । चालक यदि लाइसेंस जमा नहीं करता है तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।