नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव आज से हुआ शुरू, बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

नोएडा के सेक्टर-15 स्थित नोएडा लोकमंच द्वारा आज से नाट्य महोत्सव का कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र में शुरू किया गया । वही इस नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 का शुभारंभ नोएडा के गणमान्य लोगों द्वारा दीप जलाकर किया गया ।

दरअसल दुनिया में रंगमंच का इतिहास उतना पुराना है जितना कि मानव सभ्यता में संप्रेषण का इतिहास है। भारत रंगमंच की महान परंपरा की धरती है. यह नाट्यशास्त्र की धरती है। राजधानी दिल्ली में कई नाट्य संस्थान और थियेटर है लेकिन राजधानी से सटे होने के वावजूद नोएडा इस विधा से अछूता है।

वही इसी शून्यता को खत्म करने के लिए नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर….सात दिवसीय नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव का आयोजन नोएडा के इतिहास में पहली बार किया गया है। नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव की शुरुआत आज से 02 फरवरी तक चलेगा।

वही आज इस नाट्य महोत्सव में बच्चों ने अलग – अलग विषय पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोह लिया ।