नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव में स्कूली बच् चों ने “मोगली जाए तो जाए कहा” नाटक किया प्रस्तु त

नोएडा के सेक्टर-15 स्थित नोएडा लोकमंच द्वारा आज से नाट्य महोत्सव का कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र में शुरू किया गया । वही इस नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 का शुभारंभ नोएडा के गणमान्य लोगों द्वारा दीप जलाकर किया गया ।

आपको बता दे कि नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर….सात दिवसीय नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव का आयोजन नोएडा के इतिहास में पहली बार किया गया है। नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव की शुरुआत आज से 02 फरवरी तक चलेगा।

वही आज इस नाट्य महोत्सव में बच्चों ने अलग – अलग विषय पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोह लिया । वही इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बाल शिक्षा के विषय पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया ।

खासबात यह है कि नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव के पहले दिन में पांच विषय पर स्कूली बच्चे नाट्य प्रस्तुति दे रहे है ।

वही इस कार्यक्रम में बढ़ते प्रदूषण , पेड़ की कटाई से हो रहे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुँच रहा है , जिसको लेकर नोएडा के गढ़ी में स्थित संस्कार केंद्र स्कूल के बच्चों ने "मोगली जाए तो जाए कहा" नाट्य प्रस्तुत किया ।