नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 में बच्चों न े “सोशल मीडिया से नकारात्मक प्रभाव ” पर नाटक कि या प्रस्तुत

नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 के तीसरे दिन भी पब्लिक , सरकारी , एनजीओ व सेमी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किए ।

दरअसल नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर प्रकल्प द्वारा नाट्य महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के नाटकों को प्रस्तुति का अवसर दिया गया। वही आज नोएडा के ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने "सोशल मीडिया से नकारात्मक प्रभाव " पर नाट्य प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

आपको बता दे कि बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताया कि आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जो सोशल मिडिया का इस्तेमाल नही करता होगा। बच्चे, युवा और बूढ़े सभी आजकल सोशल मिडिया पर सक्रिय रहते है। लोग घंटे घंटे अपने जरूरी काम छोड़कर फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब, ट्विटर, जैसे प्लेटफोर्म पर लगे रहते है। आजकल यह बहुत ही प्रसिद्द हो गया है। हर कोई लोग इनका उपयोग कर रहे हैं , लेकिन इस सोशल मीडिया से देश के अंदर नकारात्मक भी फैल रही है ।