नोएडा के राहगीरी डे कार्यक्रम में बच्चो सम ेत युवाओं ने किया जुम्बा डांस

कड़ाके की ठंड के बावजूद राहगीरी का रंग काफी उत्साहित करने वाला हो रहा है । साथ ही इस राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में भी सभी ने पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे है ।

मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों की बात करें तो बच्चों से लेकर बड़ों तक में एक जैसा उत्साह देखने को मिल रहा है । एक समय ऐसा लग रहा था कि ठंड की वजह से राहगीरी फीकी रहेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। हां इतना असर जरूर रहा कि जहां पहले लोग सात बजे से ही सड़कों पर नजर आ जाते थे वह इस बार 8 बजे के बाद ही दिखने शुरू हुए।

आज से शुरू हुआ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा राहगीरी कार्यक्रम लोगों की संख्या यहां बढ़ती जा रही है। जुम्बा , गीत, संगीत, नृत्य, दौड़, योग, एरोबिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और साइक्लिंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है ।