आओ याद करें कुर्बानी के कार्यक्रम में गाय कों ने अपने गाने से शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा लगभग आधा दर्जन संस्थाओं के सहयोग से चल रहे अनदेखी प्रतिभा विकास कार्यक्रम जो आये वो गाये का छठा भाग नोएडा सेक्टर 6 स्थित बी 110, एनईए भवन के सभागार में आयोजित किया गया ।

एनईए, टीआरआई ग्रुप, स्पर्श, आरोही ग्रुप, हारमोनी, अग्रिम विद्यापीठ आदि संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से आयोजित हो रहे इस अनदेखी प्रतिभा विकास कार्यक्रम में भी पूर्व की भांति निर्धारित 30 प्रतिभाएं अनदेखी, नई भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है ।

इस बार जो आये वो गाये का यह छठवां भाग भारतीय जाबाज अमर शहीदों को समर्पित किया गया है ।कार्यक्रम में शहीदों की शहादत के स्मरण के साथ उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की जा रही है ।

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में आओ याद करे कुर्बानी पर गायकों ने अपनी गायकों से श्रंद्धाजलि देकर लोगों का मन मोह लिया । वही इस कार्यक्रम में गायकों ने जब गाना शुरू किया तो उनकी आँखों मे आँसू आने लगे ।