नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय पर हज़ारों किसा नों ने किया धरना प्रदर्शन , माँगे नहीं मानी गई तो आज जड़ेंगे ताला

नोएडा प्राधिकरण पर आज हज़ारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । साथ ही किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को आज शाम तक समय दिया कि उनकी मांगों को मान लिया जाए , नही तो प्राधिकरण कार्यलय पर तालाबंदी कर देंगे ।

वही प्रदर्शन में सैकड़ों महिला भी शामिल हुई । साथ ही आज के प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । जिससे कोई बवाल न हो सके ।

दरअसल किसान अपनी मांगों को लेकर 12 तारीख से लगातार नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है , वही कुछ दिनों पहले नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने सभी किसानों से बातचीत की थी , लेकिन किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अंदर कोई वार्तालाप करने से मना कर दिया था । जिसके बाद किसानों ने आज शाम तक का समय प्राधिकरण के अधिकारियों को दे डाला कि उनकी मांगों को मान लिया जाए ।