देश के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर नोएड ा में सभी प्रधानाचार्यों ने किया मंथन

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अनएडेड रिकॉग्नाइज़्ड पब्लिक स्कूल एसोसिएशन नोएडा एंड ग्रेटर नोएडा (यूआरपीएसए) की ओर से कराए गए सम्मेलन में 30 से ज्यादा स्कूलों के प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर चर्चा की गई। कन्वेंशन में सीबीएसई की चेयरपर्सन आईएएस अनीता करवल मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान गांधीवादी विचारक पवन गुप्ता ने कहा कि स्कूल बच्चों को विषयों की तुलना में जीवन के बारे में समझाने पर जोर दें। सुप्रीम कोर्ट की वकील अपर्णा दत्त ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के लिए पॉक्सो कमेटी का गठन किया जाना चाहिए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि मूल्यों से जुड़ी शिक्षा देश का आधार तैयार करती है। स्कूल बच्चे के लिए दूसरा घर होता है इसलिए उसे वहां घर की तरह माहौल देना चाहिए। उन्होंने स्कूलों से अपने सामाजिक दायित्व भी निष्ठापूर्वक निभाने का आह्वान किया। यूआरपीएसए की अध्यक्ष और डीपीएस नोएडा की प्रधानाचार्य कामिनी भसीन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. नंदीतेश निलय, असोसिएशन की जनरल सेक्रटरी रेणु चतुर्वेदी, वाइस प्रजिडेंट शिखा सिंह, ज्वाइंट सेक्रटरी मंजू गुप्ता, ट्रेजरर इंदिरा कोहली, महेश प्रसाद, शिक्षाविद् एस भट्टाचार्य, मधु चंद्रा, वीना भसीन, डीआईओएस डॉ. प्रवीण उपाध्याय और रीजनल ऑफिसर सीबीएसई मनीष अग्रवाल मौजूद रहे।