अपतारा बिल्डटेक कंपनी का मैनेजर रहस्यमय हालात में हुआ लापता , नोएडा पुलिस जाँच में जुट ी

नोएडा के सेक्टर-60 में अपतारा बिल्डटेक कंपनी में मैनेजर रोहन पांडेय शनिवार शाम को रहस्यमय हालात में लापता हो गए। दरअसल
वह शाम को ऑफिस से घर के लिए अपनी कार से निकले थे। उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

इंदिरापुरम के नीति खंड- 1 में रहने वाले रोहन पांडेय (28) 9 मार्च की शाम करीब 7 बजे ड्यूटी खत्म करके शेवरलेट कार से घर के लिए निकले। इसके बाद शाम 7:20 बजे उन्होंने पत्नी प्राची को मेसेज किया कि वे कुछ देर में पहुंचने वाले हैं, लेकिन उसके बाद अचानक उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और वे घर भी नहीं पहुंचे। पत्नी ने अगले दिन थाना सेक्टर-58 में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

प्राची ने बताया कि सोमवार सुबह रोहन का मोबाइल कुछ देर के लिए खुला और उनके एसएमएस रिसीव हो गए। जिस जगह मेसेज रिसीव हुए, वह जयपुर से करीब 30 किलोमीटर आगे फुलेरा नामक जगह है। ऐसे में सवाल बना हुआ है कि उनका फोन वहां कैसे पहुंचा। प्राची के मुताबिक उनके पास फिरौती या अन्य कोई कॉल भी नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने पर इटावा और लखनऊ में रहने वाले उनके घरवाले रोहन को ढूंढने के लिए नोएडा के लिए निकल चुके हैं।

वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीमें उन्हें तलाश करने में लगी हैं। अभी तक उनका और कार का कुछ पता नहीं चला है।