प्रचार खत्म होने के बाद हर पार्टियों ने बूथ लेवल पर बनाई रणनीति

प्रचार खत्म होने के बाद हर पार्टियों ने बूथ लेवल पर बनाई रणनीति

नोएडा (10/04/19):– जिला गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा के लिए कल मतदान होने वाले है , जिसको लेकर हर पार्टियों ने बूथ लेवल पर रणनीति बनानी शुरू कर दी। आपको बता दे की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार शाम प्रचार खत्म हो गया था | हर पार्टी ने अपना खूब प्रचार और रोड शो भी निकाला | वही दूसरी तरफ नोएडा में कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बूथ लेवल पर महिला और पुरुष समर्थकों को जिम्मेदारी दी गई। ये तय किया गया कि हर बूथ में दो कार्यकर्ता रहेंगे। इसी के साथ बूथ के बाहर लगाई जाने वाली टेबल पर 5 से 6 लोग रहेंगे। यदि किसी पार्टी समर्थक को पर्ची आदि की समस्या होती है तो यहां लैपटॉप लेकर बैठे समर्थक उसकी मदद करेंगे। पर्ची बनवाने के बाद वोट देने में भी मदद करेंगे।

उन्होंने बताया कि नोएडा में अकेले 625 बूथ है। इन सभी बूथों के लिए आज ही सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। पार्टी की ओर से जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में बूथ पर अधिक जोर दिया जा रहा है। अब ये सभी 11 अप्रैल की सुबह से उसी हिसाब से काम करेंगे। साथ ही आज शाम तक इन सभी को बस्ते भी दे दिए जाएंगे। बूथ में दो कार्यकर्ताओं की ड्यूटी इसलिए लगाई गई है, जिससे यदि एक कार्यकर्ता किसी वजह से किसी काम से बाहर जाए तो दूसरा वहां पर मौजूद रहे।